अटल उद्यान बना असामाजिक तत्वों का अड्डा, सुबह से देर रात तक शराबखोरी से लोग परेशान

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में सकरी नदी के किनारे स्थित पुराना अटल उद्यान इन दिनों बदहाली का शिकार हो चुका है। कभी शहरवासियों के लिए सुकून और सैर का स्थान रहा यह उद्यान अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। यहां सुबह से लेकर देर रात तक खुलेआम शराबखोरी हो रही है, जिससे आसपास के रहवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, उद्यान परिसर में रोजाना शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। नशे की हालत में आए दिन विवाद और गाली-गलौज की घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल लगातार खराब हो रहा है। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों का यहां आना-जाना लगभग बंद हो गया है।
बताया जा रहा है कि इसी इलाके में कुछ लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं, जिसके चलते सुबह से ही यहां भीड़ जुटने लगती है। कभी-कभार पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती जरूर है, लेकिन सख्त कार्रवाई के अभाव में हालात जस के तस बने हुए हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कुछ समय पहले तक रात के समय पुलिस की नियमित गश्त होती थी, जिससे स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में रहती थी, लेकिन अब गश्त भी बंद हो गई है। इसका फायदा असामाजिक तत्व खुलेआम उठा रहे हैं।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि अटल उद्यान की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए और नियमित पुलिस गश्त फिर से शुरू की जाए, ताकि उद्यान को उसके पुराने स्वरूप में लौटाया जा सके और लोगों को राहत मिल सके।




