
कवर्धा। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित, कवर्धा में नए अंशधारी सदस्य बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के प्रयासों से गन्ना किसानों को लगातार लाभ मिल रहा है। पेराई सत्र 2023-24 और 2024-25 में किसानों को 300 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया, जबकि वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 में अब तक 17.51 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।
कारखाना प्रबंधन ने गन्ना आपूर्ति बढ़ाने और ब्रेक ईवन प्वाइंट पूरा करने के लिए गैर-अंशधारी किसानों से पहले 2 ट्राली गन्ना खरीदकर उन्हें अंशधारी सदस्य बनाने का निर्णय लिया है। अंशधारी बनने पर किसानों को गन्ना विक्रय, रियायती दर पर शक्कर, प्रेसमड और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
साथ ही, जो अंशधारी सदस्य संस्था के नियमों के अनुसार गन्ना आपूर्ति नहीं कर रहे हैं, उनकी सदस्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए कारखाना क्षेत्र में गन्ना विकास और बीज प्रतिस्थापन कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है, जिससे किसानों को उन्नत किस्मों का लाभ मिल सके।





