कबीरधामकवर्धा

*हरिनछपरा खार में जुआरियों पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

चार मोटरसाइकिल, ताश की गड्डी व चटाई जप्त**

  1. कवर्धा | 22 दिसंबर 2025
    कबीरधाम जिले के थाना कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिनछपरा खार में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुआ सामग्री एवं चार मोटरसाइकिलें जप्त की हैं।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को थाना कवर्धा को मुखबिर के माध्यम से हरिनछपरा खार क्षेत्र में जुआ गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना की पुष्टि के बाद थाना कवर्धा पुलिस एवं साइबर टीम कवर्धा द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर दबिश दी गई।
    पुलिस टीम के पहुंचते ही जुआ खेलने वाले व्यक्ति खार (खुले क्षेत्र) का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों द्वारा मौके पर चार मोटरसाइकिलें, ताश की 52 पत्तियों की गड्डी तथा एक नीले रंग की चटाई छोड़ दी गई।
    मौके से जप्त मोटरसाइकिलों का विवरण इस प्रकार है—
    सीजी 09 एच 1135
    बजाज पल्सर सीजी 09 जेएल 0453
    हीरो होंडा एफएफ डिलक्स सीजी 09 जेसी 5759
    बजाज प्लेटिना सीजी 09 एच 5931
    चूंकि जप्त वाहनों के संबंध में मौके पर कोई भी मालिक उपस्थित नहीं मिला, इसलिए उक्त सामग्री को थाना कवर्धा में धारा 106 बी.एन.एस.एस. के तहत विधिवत जप्त किया गया है।
    जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा असामाजिक गतिविधियों एवं अवैध जुआ संचालन के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त एवं सतत कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।
Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button