नगर कीर्तन के समापन पर मर्यादा उल्लंघन का आरोप, सिख समाज में रोष
दुर्ग-:
गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर रविवार, 21 दिसंबर 2025 को प्रतिवर्ष की भांति भिलाई शहर में नगर कीर्तन का आयोजन पूरे हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ किया गया। नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा सुपेला (बाबा दीप सिंह जी) से हुआ, जो नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सेक्टर 6 में विधिवत रूप से संपन्न हुआ।
इस भव्य नगर कीर्तन में दुर्ग–भिलाई क्षेत्र की समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों एवं छत्तीसगढ़ सिख पंचायत दुर्ग–भिलाई का सराहनीय योगदान रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कीर्तन में भाग लेकर गुरु महाराज के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
हालांकि नगर कीर्तन की समाप्ति के पश्चात एक गंभीर विवाद सामने आया है। आरोप है कि गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, सेक्टर 6 की वर्तमान प्रबंधक कमेटी द्वारा मर्यादाओं का उल्लंघन किया गया। पंज प्यारे, ग्रंथी सिंह एवं सिक्ख समाज के प्रबुद्ध जनो की उपस्थिति के बावजूद एक गैर-केशधारी व्यक्ति से पालकी साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सुखासन कक्ष तक ले जाने का कार्य कराया गया, जिसे सिख मर्यादाओं के विरुद्ध बताया जा रहा है।
इस कथित अमर्यादित व्यवहार को लेकर समस्त सिख समाज में गहरा रोष व्याप्त है। समाज के वरिष्ठजनों एवं धार्मिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सिख मर्यादा के अनुसार कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सिख संगठनों ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक परंपराओं एवं मर्यादाओं से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।




