
कवर्धा, 18 दिसंबर 2025। कबीरधाम जिले में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें आम नागरिकों की मांगों और शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
शिविरों में प्राप्त सभी आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जाएगी। जिला स्तरीय शिविरों में समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जबकि जनपद एवं नगरीय निकाय स्तर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी समस्याओं का समाधान करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शिविरों में आमंत्रित किया जाएगा।
जनपद स्तरीय शिविरों का आयोजन 19 दिसंबर को स. लोहारा के ग्राम सिल्हाटी, 22 दिसंबर को कवर्धा के बिरकोना, 23 दिसंबर को पंडरिया के मोहगांव तथा 24 दिसंबर को बोड़ला के बैजलपुर में किया जाएगा। वहीं नगरीय निकाय स्तर पर 20 दिसंबर को बोड़ला, 22 दिसंबर को कवर्धा, स. लोहारा, इंदौरी, पांडातराई व पिपरिया तथा 23 दिसंबर को पंडरिया में शिविर आयोजित होंगे।
सभी शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र के शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं व मांगें दर्ज कराएं।
—




