
कवर्धा।
पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोहतरा कला में एक भव्य, आकर्षक एवं धार्मिक अटल उद्यान का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। ग्राम पंचायत की सरपंच वर्षा निलेश चंद्रवंशी की पहल पर बन रहा यह उद्यान धार्मिक, सांस्कृतिक और कलात्मक दृष्टि से क्षेत्र के लिए एक अनूठी पहचान बनने जा रहा है।
उद्यान में प्रवेश करते ही आगंतुकों को रामलीला, कृष्णलीला, गीता के श्लोकों के साथ-साथ भगवान शिव, माता काली, गणेश, सरस्वती, लक्ष्मी एवं ब्रह्मा, विष्णु और महेश की भव्य व कलात्मक मूर्तियों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। यह उद्यान न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि सांस्कृतिक चेतना को भी सुदृढ़ करेगा।
सरपंच वर्षा निलेश चंद्रवंशी ने बताया कि इस धार्मिक अटल उद्यान का मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों को धर्म, संस्कृति और मानवता के मूल्यों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जब कोई गांव धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत होता है, तो वहां सामाजिक एकता और सद्भाव स्वतः ही गहरा होता है।
उद्यान के निर्माण कार्य में भोरमदेव आदिवासी चितेरे फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय पेंटिंग अवॉर्ड विजेता बलबी विश्वकर्मा के साथ प्रभात विश्वकर्मा, कमलेश साहू, समेलन वर्मा और राजकिशोर का विशेष सहयोग मिल रहा है।
अटल उद्यान के निर्माण से ग्रामवासियों में भारी उत्साह और उमंग का माहौल है। ग्रामीण निवासी महेश निर्मलक ने बताया कि गांव में इस प्रकार की पहल पहली बार हो रही है, जो पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि यह उद्यान केवल धार्मिक स्थल ही नहीं होगा, बल्कि बच्चों के लिए सीखने का केंद्र और बुजुर्गों के लिए शांति का स्थान भी बनेगा।





