संभागायुक्त ने घोठिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थल का निरीक्षण किया

कवर्धा, 02 दिसंबर 2025। दुर्ग संभागायुक्त एस.एन. राठौर ने कलेक्टर गोपाल वर्मा के साथ ग्राम घोठिया स्थित प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य शैक्षणिक भवन, छात्रावास, प्रयोगशालाएँ, प्रशासनिक ब्लॉक और परिसर विकास से संबंधित निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार परमेश्वर मांडवी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त राठौर ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण जनहित से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, इसलिए कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि यह संरचना आने वाले कई दशकों तक जिले की पहचान बनेगी, इसलिए निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता, मजबूती और आकर्षक डिज़ाइन के साथ पूरा होना चाहिए।
उन्होंने निर्माण रूपरेखा की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल संस्थानों की तर्ज पर आधुनिक और प्रभावशाली इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में उत्कृष्ट अधोसंरचना, अत्याधुनिक सुविधाएँ और सुव्यवस्थित परिसर सुनिश्चित किए जाएँ तथा सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हों। इसके साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की निरंतर जांच भी अनिवार्य रूप से की जाए।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जिले में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा और युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। साथ ही यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुँच सुनिश्चित करेगी।





