
कवर्धा। नगर के सरदार पटेल मैदान में आयोजित कवर्धा क्राफ्ट इंडिया मार्केट का भव्य उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष सी. पी. चंद्रवंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल स्थानीय कारीगरों व व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि खरीदारों को भी एक ही स्थान पर विविध प्रकार का आवश्यक सामान उपलब्ध हो जाता है।
मेले में नए वैरायटी के कपड़े, सर्दियों के वस्त्र, हैंडीक्राफ्ट आइटम और घरेलू उपयोग की वस्तुएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बड़ी संख्या में नागरिक मेले का आनंद लेने और खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।
आयोजकों ने बताया कि यह मेला सीमित अवधि के लिए संचालित रहेगा और लोगों से अधिकाधिक पहुंचने की अपील की गई है।
मेले के शुभारंभ के साथ शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।



