
नशा मुक्त भारत अभियान के 5वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज दिनांक 18.11.2025 को पी.जी.कॉलेज ऑडिटोरियम, कवर्धा, जिला कबीरधाम में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा जिला स्तरीय नशामुक्ति शपथ ग्रहण समारोह एवं पेंशन सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ नागरिकों /पेंशन हितग्राहियों/ स्व.सहायता समूह की महिलाओं/विद्यालयीन/ महाविद्यालयीन विद्यार्थियों/पेंशन हितग्राहियों/ अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मिलित कराया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं नशामुक्त रहने का शपथ लिया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वरी साहू, अध्यक्ष, जिला पंचायत कबीरधाम, गजराज सिंह, निज सहायक, सांसद संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव, चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में संदीप साहू, निज सहायक, मान.अध्यक्ष, जिला पंचायत कबीरधाम, डॉ. रोशनी पटेल, दन्तरोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय कबीरधाम, श्री बालाराम साहू, जिला समन्वयक, रेडक्रॉस सोसायटी, जिला कबीरधाम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अगली में अभिलाषा पण्डा, उपसंचालक, समाज कल्याण कबीरधाम द्वारा नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत अंतर्गत आयोजित इस जिला स्तरीय नशामुक्ति शपथ ग्रहण समारोह के उद्देश्य से अवगत कराया गया। अगली कड़ी में स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित डॉ.रोशनी पटेल, दन्तरोग विशेषज्ञ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं/वरिष्ठ नागरिकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशे की लत से दुर होने के उपाय बताया गया एवं नशामुक्ति हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ईश्वरी साहू, अध्यक्ष, जिला पंचायत कबीरधाम एवं चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं/विद्यार्थियों/वरिष्ठ नागरिकों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया, तत्पश्चात माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री ईश्वरी साहू जी द्वारा नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम के अंत में अभिलाषा पण्डा, उपसंचालक, समाज कल्याण कबीरधाम द्वारा आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।





