
कवर्धा, 10 नवंबर 2025। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में आज राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए जिला स्तरीय “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद संतोष पाण्डेय ने नगर पालिका परिषद कवर्धा परिसर से सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। इसके बाद सांसद श्री पाण्डेय ने यूनिटी मार्च पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी रैली में शामिल हुए। लगभग आठ किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा नगर पालिका परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर भोरमदेव कन्या शिक्षा परिसर आवासीय विद्यालय महराजपुर में संपन्न हुई। इस दौरान सांसद श्री पाण्डेय ने युनिटी मार्च के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेटों देकर सम्मानित किया।
यूनिटी मार्च के दौरान सांसद सहित जन प्रतिनिधियों ने जगह-जगह जनजागरण कार्यक्रमों में भाग लिया। सिग्नल चौक में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, झंडा चौक से सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचने पर नशामुक्ति शपथ दिलाई गई। हाईस्कूल कैलाश नगर में स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। इसके बाद ग्राम भागूटोला के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया और जांच कराया। वहीं गुरुकुल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। अंत में भोरमदेव आवासीय विद्यालय महराजपुर में उत्साह और एकता के साथ यूनिटी मार्च पदयात्रा का समापन हुआ। यूनिटी मार्च में कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, कलेक्टर गोपाल वर्मा, राजेन्द्र चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, जनपद अध्यक्ष नंदनी, सुषमा गणपत बघेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सिंह, नितेश अग्रवाल, जसविंदर बग्गा, मनिराम साहू, ठाकुर पीयुष सिंह, सुरेश दुबे, सुनील दोशी, सौरभ सिंह, पार्षद अजय ठाकुर, सुनील साहू, योगेश चंद्रवंशी, दीपक सिन्हा, संजीव सहित जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थी, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी और नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि आज हम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, जो केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार, एक शक्ति और एक संकल्प के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश के 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक सूत्र में बांधने का जो महान कार्य किया, वह विश्व इतिहास का सबसे बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा कि उस दौर में भारत कई रियासतों में बंटा हुआ था, जहां हर राजा अपनी सत्ता में सीमित था। लेकिन सरदार पटेल ने अद्भुत दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और कौशल के बल पर उन सभी रियासतों को भारत माता की गोद में समाहित किया। अगर उस समय सरदार पटेल न होते, तो आज भारत एकजुट और सशक्त रूप में खड़ा नहीं होता।
सांसद पाण्डेय ने कहा कि हैदराबाद, जूनागढ़, कश्मीर जैसे राज्यों के विलय में सरदार पटेल की निर्णायक भूमिका रही। उन्होंने बिना किसी दबाव के केवल राष्ट्रहित में निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की एकता को बनाए रखना, पटेल की दृष्टि और निष्ठा का परिणाम है। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि आज हम सबको यह स्मरण रखना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल आजादी का प्रतीक नहीं, बल्कि एकता, समरसता और त्याग की भावना का परिचायक है। हमें अपने पूर्वजों के बलिदान और सरदार पटेल के सपनों को साकार करने के लिए समाज में भाईचारे, सौहार्द और राष्ट्रभक्ति की भावना को जीवित रखना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया है, वह वास्तव में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना को मूर्त रूप देने का प्रयास है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा गुजरात में बनवाई गई स्टैचू ऑफ यूनिटी, विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है, जो सरदार पटेल के अदम्य साहस, एकता और नेतृत्व का प्रतीक है।
सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि आज जब पूरा देश विकास, प्रगति और आत्मनिर्भरता के पथ पर अग्रसर है, तब हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह सब उस एकता की नींव पर टिका है, जिसे सरदार पटेल ने अपने पसीने और दृढ़ इच्छाशक्ति से मजबूत किया था। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की एकता, अखंडता और समरसता की भावना को सर्वोपरि रखें, और अपने जीवन में राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। यूनिटी मार्च के माध्यम से जिलेवासियों ने एक स्वर में संदेश दिया कि भारत की एकता, अखंडता और समरसता हमारे राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। पूरा नगर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
यूनिटी मार्च के दौरान सिग्नल चौक स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को नमन करते हुए देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।
झंडा चौक पर बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति
युनिटी मार्च झंडा चौक पहुंचने पर स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। गीत और नृत्य से सजे कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की।
नशामुक्त अभियान की दिलाई शपथ
यूनिटी मार्च झंडा चौक से भारत माता, वंदे मातरम के जयकारे के साथ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पहुंची। इस दौरान विद्यार्थियों को नशामुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई गई। जनजागरण के चरण में नशामुक्त भारत अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
विद्यालयों में स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश
यूनिटी मार्च के प्रतिभागी जब हाईस्कूल कैलाश नगर पहुंचे, तो वहां स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर की सफाई की गई। इसके बाद ग्राम भागूटोला के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के शिविर का अवलोकन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने स्वयं स्वास्थ्य जांच भी कराई और लोगों को नियमित जांच के लिए प्रेरित किया।
गुरुकुल पब्लिक स्कूल में ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
युनिटी मार्च के अगले पड़ाव में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता में निहित है, और यह विविधता ही हमें एक सूत्र में बांधती है।
जनभागीदारी से सजा एकता का पर्व
यूनिटी मार्च में जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थी, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। युनिटी मार्च के दौरान जगह-जगह जनजागरण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर और शपथ कार्यक्रमों के माध्यम से एकता का सशक्त संदेश दिया गया।





