कबीरधामकवर्धा

राज्योत्सव के प्रथम दिवस पद्मश्री डॉ. भारती बंधु के कबीर गायन से गूंजेगा कवर्धा

जिले में 2 से 4 नवंबर 2025 तक तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का होगा आयोजन

कवर्धा, 1 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में 2 से 4 नवंबर 2025 तक तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का आयोजन आचार्य पंथ श्री गृथमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में किया जा रहा है। राज्योत्सव के प्रथम दिवस 2 नवंबर को मुख्य आकर्षण पद्मश्री डॉ. भारती बंधु का कबीर गायन रहेगा। उनकी सुमधुर वाणी से कवर्धा की धरती भक्ति, सद्भाव और समरसता की भावना से गूंज उठेगी। डॉ. भारती बंधु अपने भजनों के माध्यम से समाज में प्रेम, एकता और मानवता का संदेश देंगे।

इस अवसर पर शाम 5 बजे से आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी। कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, जिला कबीरधाम के विद्यार्थियों के लोक नृत्य “छत्तीसगढ़ दर्शन – प्रमुख त्यौहार” से होगी। इसके बाद “मयारु के मया” लोक नृत्य की प्रस्तुति धनीदास मानिकपुरी देंगे। श्री विष्णु यादव की करमा और ददरिया प्रस्तुतियाँ “माटी के चंदन” लोकधुनों की मिठास से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगी। कौशल साहू एवं अनुप श्रीवास्तव की हास्य जुगलबंदी से कार्यक्रम में हंसी की गूंज उठेगी। वहीं सरगम टीचर्स ग्रुप ( महेश सिंह ठाकुर एवं साथी) का संगीत गायन वातावरण में मधुरता भर देगा। लोककला मंच कार्यक्रम “गहना गांठी” में श्री प्रमोद सेन एवं उनके साथी छत्तीसगढ़ी लोकजीवन की सुंदर झलक पेश करेंगे। काव्यगूंज म्यूजिकल ग्रुप के श्री गौरव एवं स्वाती गुप्ता का भजन गायन आत्मा को स्पर्श करेगा। कार्यक्रम का समापन श्री दानी वर्मा एवं साथी के लोकनृत्य “परसा के फूल” से होगा, जो राज्योत्सव को एक मनमोहक समापन प्रदान करेगा।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button