कवर्धा, 14 अक्टूबर 2025। शासकीय आईटीआई कवर्धा में 13 अक्टूबर 2025 को जिला एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों में एचआईवी, एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके रोकथाम संबंधी जानकारी प्रदान करना था। स्वास्थ्य विभाग के आईसीटीसी के कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को एचआईवी, एड्स के संक्रमण के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय और इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इससे समाज में सकारात्मक सोच और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का माहौल बनेगा।
