सैकड़ों गरीब आदिवासी परिवारों में दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरण*

कवर्धा-बोड़ला (छ.ग.) —
योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के तत्वावधान में आज तरेगांव जंगल के सुदूर अंचलों में निवासरत ग्राम- जामपानी, पदरीपानी, गभोड़ा में दीपावली पर्व के निमित्त सेवा एवं सद्भावना का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों गरीब आदिवासी एवं दरिद्र नारायण परिवारों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्रियाँ — जैसे कि खाद्य सामग्री, वस्त्र, कंबल, तेल, साबुन, दीपक, बत्ती, साड़ी, शर्ट, कैलेंडर, चप्पल, मिठाई इत्यादि समाग्री वितरित किया गया।
इस अवसर पर युवा सेवा संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत ने बताया कि पूज्य संत आसाराम बापू के पावन प्रेरणा से देश-विदेश में स्थित 450 आश्रमों एवं 1250 समितियों द्वारा प्रत्येक वर्ष दीपावली जैसे पावन पर्वों एवं सर्दियों के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए सेवा एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में आज कवर्धा समिति के द्वारा भंडारा का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं विगत 8-10 वर्षों से यह कार्यक्रम संपन्न होते आया है।
समाज के जरूरतमंद वर्ग की सहायता करना ही सच्चे अर्थों में “सेवा परमो धर्मः” का पालन है — यही समिति का ध्येय वाक्य है।
इस कार्यक्रम में बोड़ला लोहारा, पंडरिया, लोरमी, उपसमितियों से जुड़े पदाधिकारी एवं सेवाधारी भाई-बहन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इनमें कपूर चंद्र ठाकरे जी, गणेश साहू, लूतन सिन्हा, सुनीता रघुवंशी, सरीता पंसारी अंशुल श्रीवास्तव, कांति साहू, पिंकू रजक, भगत साहू, सुभाष साहू, हेमकुमार साहू आकाश तोकेश्वर एवं कौशल साहू सहित सैकड़ों सेवाधारी एवं साधक परिवारों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
