
कवर्धा, 23 सितम्बर 2025। जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला कार्यालय स्थित सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक बैठक के बाद आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संघ प्रतिनिधियों ने यह अवगत कराया कि समिति की सूचना अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी संघों तक समय पर नहीं पहुँच सकी। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए निर्णय लिया गया कि भविष्य में बैठक की सूचना सभी संघों तक सुगमता से पहुँचे, इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त अधिकारी-कर्मचारी संघों की जिला इकाइयों के अध्यक्ष एवं सचिव की अद्यतन जानकारी संधारित की जाएगी।
निर्देश दिए गए हैं कि सभी मान्यता प्राप्त संघ अपने लेटरपैड में अध्यक्ष एवं सचिव का नाम, पता और मोबाइल नंबर का विवरण तैयार कर जिला कार्यालय कबीरधाम की स्थापना शाखा (कक्ष क्रमांक-22) को उपलब्ध कराएँ। यह व्यवस्था आगामी बैठकों के सुचारू संचालन एवं बेहतर संवाद सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।
