कबीरधामकवर्धा

बोड़ला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रजत महोत्सव पर विविध कार्यक्रम आयोजित

कवर्धा, 01, सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर विकासखंड बोड़ला अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई तथा प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन सहायता से संबंधित डेमो के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी गई। कलेक्टर  गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिले में लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र बोड़ला विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान 20 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व मच्छर दिवस की महत्ता पर चर्चा की गई। मच्छरों से फैलने वाले रोगों, उनके लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। मौके पर बुखार से पीड़ित दो बच्चों की किट से जांच की गई, जिसमें दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी बोड़ला डॉ. पुरुषोत्तम राजपूत ने बताया कि मलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। ठंड लगकर बुखार आना, सिरदर्द, उल्टी, थकान, चक्कर आना और पेट दर्द इसके सामान्य लक्षण हैं। उचित इलाज से यह रोग दो सप्ताह में ठीक हो जाता है, लेकिन सतर्कता एवं सावधानी जरूरी है।

रैली में छात्रों ने “पानी पीओ छान के, मच्छरदानी लगाओ तान के” और “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी दूर भगाओ” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। डॉ. राजपूत ने बताया कि घर-आसपास पानी न रुकने दें, गड्ढों, नालियों, बेकार डिब्बों, टायर-ट्यूब, गमलों एवं टंकियों में पानी न जमने दें। जमा पानी में मिट्टी का तेल डालें, मच्छरदानी का उपयोग करें तथा मच्छर भगाने वाली क्रीम या अगरबत्ती का प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया और फाइलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से भी लोगों को सावधान किया। कार्यक्रम में शाला प्राचार्य श्री सोहन कुमार यादव, जिला समन्वयक रेडक्रॉस  बालाराम साहू, मेडिकल ऑफिसर डॉ. लोकेश चंद्रवंशी, संभाग प्रभारी 108 आपातकालीन सेवाएं  जीवन कौशिक, व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर, सेक्टर सुपरवाइजर  चुनिया बिलौहा, आरएचओ  राहुल कोसमा, एएनएम  मीनाक्षी वारते सहित जनप्रतिनिधिगण, शाला स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button