कवर्धा- जिले में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवं जगह-जगह पर अवैध रूप से शराब पिलाने लोगों कों शराब मुहैया व सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोगों पर तथा क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा पर कड़ी कार्यावाही करने पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, जिस पर थाना/चौकी क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों एवं शराब पिलाने वालों तथा अवैध जुआ एवं सट्टा पर कार्यवाही कर द्वारा विगत पॉच दिनों में 101 प्रकरणों में आबकारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया जाकर 92640डस् अवैध शराब, किमती करीब 42685/- रूपयें को जप्त किया गया है। उक्त प्रकरणों में धारा 34(2) आबकारी एक्ट में 07 प्रकरण, 34(1) आबकारी एक्ट में 07 प्रकरण, 36 च(1) आबकारी एक्ट में 27 प्रकरण एवं 36(सी) आबकारी एक्ट में 60 प्रकरणों में कार्यवाही किया गया है। इस अभियान में विशेष तौर पर 60 से अधिक ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही किया गया है जो लोगो को अवैध रूप से शराब पिलाने शराब मुहैया व अन्य सुविधा उपलब्ध कराते है।
इसी प्रकार अवैध जुआ के मामले में 01 प्रकरण में 13 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 30340/- रूपये जप्त किया गया है। सट्टा एक्ट के तहत् 05 प्रकरण में 05 र्व्यिक्तयों से 12300/- रूपये बरामद हुआ है, साथ ही विगत दिनों अवैध गांजा परिवहन करते हुए 01 व्यक्ति से 01 क्विंटल 44.620 किग्रा. किमती- 14,46200/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती इक्को जप्त किया जाकर कार्यवाही किया गया है तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् बिना हेलमेट, तीन सवारी आदि के 278 प्रकरण में 84600/- रूपये समन शुल्क प्राप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर चलायें जा रहे अभियान से अवैध कारोबारियों में हड़कम मचा हुआ है यह कार्यवाही निरंतर सम्पूर्ण जिले में चलती रहेगी। पुलिस की लगातार कार्यवाही से क्षेत्र के आम जनताओं में शांति एवं सहयोेगातमक महौल बना हुआ है। पुलिस की इस प्रभावी अभियान में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में समस्त राजपत्रिक अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी एवं स्टाप तथा डीआरजी टीम का विशेष योगदान रहा है।