
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा जी के विशेष प्रयासों से पूरे प्रदेश की पुलिस को आधुनिक और सक्षम बनाने के उद्देश्य से नए वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में कबीरधाम जिले की पुलिस को 12 नई बोलेरो गाड़ियाँ और 5 नई पेट्रोलिंग मोटरसाइकिलें प्राप्त हुई हैं। इन वाहनों को आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और जिले के विभिन्न थाना व चौकियों में उपयोग हेतु आबंटित किया।
इन नए वाहनों के मिलने से थाना एवं चौकियों के कार्य में अभूतपूर्व तेजी आएगी। गश्त व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अपराध नियंत्रण को और प्रभावी करने, आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने और ग्रामीण अंचलों तक पुलिस की तत्काल पहुँच बनाने में यह वाहन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस का प्रथम कर्तव्य जनता की सुरक्षा और सेवा है। नए वाहनों के मिलने से जिले की कानून-व्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा तथा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति और सशक्त होगी। यह पहल जनता के विश्वास और संवाद को और मजबूत करेगी। रवाना करने के उपरांत सभी गाड़ियों का शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल, जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक और एमटीओ भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सभी वाहनों का निरीक्षण किया, जिसके बाद इन्हें तुरंत संबंधित थाना और चौकियों के लिए रवाना कर दिया गया।
