कबीरधामकवर्धा

जिले की बिजली व्यवस्था को नई ताकत – 2500 से अधिक ट्रांसफार्मर लगाने की कार्ययोजना, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की समीक्षा*

340 करोड़ की सौगात, बिजली उपभोक्ताओं को स्थायी राहत – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिए सख्त निर्देश*

*

कवर्धा।

बिजली उपभोक्ताओं और किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर काम शुरू किया है। इसी कड़ी में आरडीएसएस योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक उपमुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री विजय शर्मा के उपस्थिति में स्थानीय विधायक कार्यालय कवर्धा में सम्पन्न हुई। बैठक में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

 

बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 340 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बिजली नेटवर्क को सुदृढ़ करने का काम चल रहा है। इस योजना से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज, ओवरलोड और बार-बार ट्रिपिंग जैसी परेशानियों से बड़ी राहत मिलेगी। योजना अंतर्गत 2,500 से अधिक नए ट्रांसफार्मर जल्द लगाए जाएंगे। इसके साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर फीडर सेग्रिगेशन और सप्रेशन कार्य प्रस्तावित थे, जिनमें प्रगति की समीक्षा की गई | एलटी लाइन सुधार कार्य में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज हुई है। अब तक 539 ग्रामों में पोल और केबल बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा लगभग 5,270 पोल लगाए जा चुके हैं।

 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नए पोल की मजबूती, क्वालिटी और अलाइनमेंट पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होना चाहिए । उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर कार्य स्थायी और टिकाऊ हो ताकि आगे दोबारा देखने की आवश्यकता न पड़े । विभागीय अधिकारियों को उन्होंने लगातार परीक्षण और निगरानी करने के भी निर्देश दिए।

 

बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएँ रखीं, जिन पर उपमुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लिया और समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना विशेष प्रयासों से जिले में गति पकड़ रही है इस पर किसी भी प्रकार से कोताही बर्दास्त नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा आने वाले समय में प्रत्येक उपभोक्ता को स्थायी समाधान मिलेगा | कार्य को मजबूती के साथ जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु पूरी ताकत के साथ लगने का निर्देश दिया | उन्होंने कैब कॉन कंपनी के प्रतिनिधियों को हिदायत देते हुए कहा कार्यो के गुणवत्ता की बाह्य समीक्षा भी करायी जाएगी गुणवत्ता मानक में किसी भी प्रकार से कमी बर्दास्त नहीं किया जायेगा | कार्यो को और अधिक गति देकर जल्द से जल्द पूर्ण करें |

 

अंत में विशेष रूप से छाँटा-झा क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा उठाये गए लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए बस्ती और पंप को अलग-अलग फीडर से जोड़ने पर सहमति बनी। वहीं, लासाटोला और मैनपुरी क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की माँग को देखते हुए स्थायी समाधान तक 63 केवीए का अस्थायी ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश उपमुख्यमंत्री द्वारा दिए गए।

 

बैठक में बिजली विभाग से ई.डी. एस. सेलेट, ए.ई.ई. बी.के. कुसरे, एस.ई. ए. ठाकुर, एस.ई. आर. घोष, ई.ई. जी.एस. फ्लोरा, के.के. झा, आर.के. गोस्वामी सहित विभागीय इंजीनियर व कैब कॉन कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी धुर्वे, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य रामकुमार भट्ट, नितेश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, मनीराम साहू, खिलेश्वर साहू, लोकचंद साहू, गोलू यादव समेत बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button