छ ग सर्व आदिवासी समाज रूढ़ी जन्य परंपरा आधारित के संयोजन में जिले में कार्यरत समस्त सामाजिक संगठनों का बैठक आज दिनांक 02/08/2025 को आदिवासी मंगल भवन कवर्धा में जिला अध्यक्ष तिरु अमरसिंह कुशरे जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ l
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया कि
बैठक में अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद ,वीरांगना रानी दुर्गावती महिला ब्रिगेड,जिला गोंड समाज सेवा समिति,छ ग अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ ,गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति, उरांव समाज,आदिवासी हलबा समाज,जिला बैगा समाज, आदिवासी कंडरा समाज, संवरा समाज,अगरिया समाज, आदिवासी धोबा समाज,कंवर समाज ,भील,भिलाला समाज ,आदि के पदाधिकारियों ने मिलकर जिला मुख्यालय में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है l 09 अगस्त 2025 विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस को महारैली आदिवासी मंगल भवन से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए रानी दुर्गावती चौक में सामूहिक रेला पाटा पश्चात संगोष्ठी का आयोजन होना है l
महारैली में आंगादेव , कर्मा,रेला पाटा दल ,बैगा नृत्य के नर्तक दल के साथ आदिवासी समाज के मातृशक्तियां एवम समाज प्रमुख , लया लयोर अपने आदिवासी वेशभूषा में शामिल होंगे!
सामाजिक संदेश के साथ साथ
अपने संवैधानिक अधिकार के शत प्रतिशत पालन कराने,भाषा ,संस्कृति , देव स्थल आदि को संरक्षित रखने तथा जनगणना में पृथक कॉलम,विश्व आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग संबंधित तख्तियां महारैली में शामिल रहेंगे l
बैठक मुख्यरूप से अमर सिंह कुशरे,इतवारी मछिया, मोती बैगा ,इतवारी मरावी, सुखनंदन धुर्वे, कुलदीप कुजूर,आसित तिग्गा, रमेश मरकाम, आसकरण सिंह धुर्वे , अंजोर सिंह सिदार,भूपेंद्र माथले, हरे सिंह वास्केल,सेमलाल,सरजू मरावी, पडिया,कार्तिक मरकाम,संतोष धुर्वे,उत्तम नेताम, मानकुंवर धूमकेती ,राजकुमारी धुर्वे, रोहित कुमार धुर्वे हेमलता धुर्वे,रोशनी मरावी, वतन मरावी ,कुसुमलता धुर्वे, अनिता सैयाम,शिवकुमार धुर्वे,कल्पना मरावी,रेवती धुर्वे,संतोषी धुर्वे, सुनीता कुंजाम ,भगेला मरावी, सरवन धुर्वे ,पीतांबर धुर्वे,कोमल मरकाम, करन सिदार,विजय धुर्वे,प्रेमप्रकाश पोर्ते,विषाणुराम ,विनोद कुमार धुर्वे,मानिक मरावी ,दीपक,रानी धुर्वे,सीता धुर्वे, जोहारी ,नानू बैगा, तिहरू बैगा,संतराम बैगा,हरे सिंह बैगा,शिवराम,मंगलसिंह बैगा,जोहित बैगा,पंकज धुर्वे, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग बैठक में उपस्थित रहे l
