
*पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा संचालित 5 निःशुल्क बसों का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह जी करेंगे शुभारम्भ, विकास कार्यों का भी करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन सौगात*
6 जुलाई रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह जी का पंडरिया आगमन होगा। रविवार को सुबह 11 बजे, मुख्यमंत्री जी और विधानसभा अध्यक्ष जी पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय परिसर में पंडरिया विधानसभा की महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु 5 निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ करेंगे और क्षेत्र की उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित करेंगे, इसके साथ ही पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर पंडरियावासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी की अध्यक्षता और लोक निर्माण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी एवं राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
विदित हो कि पंडरिया विधायक भावना बोहर ने विधानसभा चुनाव में भावना दीदी की गारंटी में विधानसभा की महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए संचालित निःशुल्क बस सेवा का विस्तार पूरे पंडरिया विधानसभा में करने का संकल्प किया था। अपने इसी संकल्प को पूरा करते हुए 6 जुलाई 2025, रविवार को 5 अतिरिक्त निःशुल्क बस सेवा का संचालन प्रारंभ कर रहीं हैं जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इसके पूर्व भी उनके द्वारा 3 निःशुल्क बसों का संचालन किया जा रहा है जो यथावत जारी रहेगी। पिपरिया,पंडरिया,पांडातराई,कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को महाविद्यालय से घर आने-जाने हेतु इस निःशुल्क बस सेवा का लाभ मिलेगा।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा की यह मेरे लिए एक अत्यंत ही गौरव का क्षण है कि भावना दीदी की गारंटी में हमने जनता से जो वादा किया था और जनता ने विश्वास प्रकट कर अपनी सेवा का जो अवसर मुझे दिया उस विश्वास के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हम एक और गांरटी को पूरा करने जा रहे हैं। पंडरिया विधानसभा की बेटियों की शिक्षा,सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत कर रहें हैं जिससे आवागमन की कमी और महाविद्यालय की दूरी उन छात्राओं की शिक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य की राह में बाधा न बन सकें। इसके पूर्व भी जिन 3 निःशुल्क बसों का संचालन किया जा रहा है वह भी निरन्तर जारी रहेगी। इस तरह हम पंडरिया विधानसभा अंतर्गत महाविद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने एवं उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करने का प्रयास कर रहें हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 1000 बेटियों को इस सेवा का लाभ मिलें और वे शिक्षा ग्रहण करके अपने सपनों को पूरा कर सकें, जिन क्षेत्र में उनकी रूचि हैं उन क्षेत्रों में सफलता अर्जित करके अपने परिवार, पंडरिया विधानसभा और छत्तीसगढ़ सहित हम सभी का नाम रोशन करें। इस सेवा के माध्यम से उन सभी बेटियों के परिजनों को भी आर्थिक और मानसिक संबल मिलेगा जो आवागमन की कमी होने की वजह से अपनी बेटियों की सुरक्षा के प्रति चिंतित रहते थे और महाविद्यालय भेजने में संकोच करते थे। परन्तु अब बेटियां अपने घरों से निकलकर महाविद्यालय पढ़ने जा रही हैं और उन्हें सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस बस सेवा का लाभ लेने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और छात्राएं अपने नजदीकी जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) में संपर्क करके पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं और उसमें पूछी गई जानकारी को अंकित करके पुनः उसी केंद्र में जमा करना होगा जहाँ से उनका पंजीयन पूर्ण कर पहचान पत्र दिया जाएगा। पंडरिया एवं पिपरिया महाविद्यालय में दो पालियों में कक्षाएं लगती हैं जिसके मद्देनजर दोनों पालियों की छात्राओं को भी घर से महाविद्यालय एवं महाविद्यालय से घर आने जाने की सुविधा मिलेगी। सभी महाविद्यालयों हेतु समय सारिणी भी तय की जा चुकी है और किन-किन ग्रामों में किस समय छात्राओं को उपस्थित रहना होगा उसकी सूचना भी दी जा चुकी है।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी और विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ.रमन सिंह जी के प्रति भी आभार व्यक्त करती हूँ कि इतने अल्प सूचना में उन्होंने हमें अपना बहुमूल्य समय दिया है और इसके साथ ही पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न अधोसंरचना निर्माण व विकास कार्यों की सौगात भी उनके माध्यम से ईस कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा वासियों को मिलने वाली है। इस अवसर पर पंडरिया विधानसभा की उन सभी नारी शक्तियों को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा,खेल,व्यवसाय,जनजागरुकता, सशक्तिकरण एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए बहुत सी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर उन्हें प्रोत्साहित किया है। क्षेत्र में बहुत से ऐसे सुदूर गाँव हैं जहाँ से छात्राओं को महाविद्यालय आने-जाने में आवागमन की पर्याप्त सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रही थी उनकी समस्याओं को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया था और आज मुझे बहुत ही ख़ुशी हो रही है की हमने जो संकल्प किया था वह आज पूरा हो रहा है और क्षेत्र की बेटियों को इसका लाभ मिलेगा साथी ही वह भी पढ़कर अपने सपनों को पूरा कर सकेंगी।
