
राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य (आईपीएस) द्वारा आज कबीरधाम जिले का एक दिवसीय भ्रमण किया गया। दौरे की शुरुआत जिला पुलिस कार्यालय से हुई, जहां उन्हें पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) एवं l पुष्पेंद्र सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
जिला के सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और सभी राजपत्रित अधिकारियो की बैठक लेकर आईजी श्री शांडिल्य ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, महिला एवं बाल अपराध, साइबर क्राइम, नशा तस्करी, लंबित विवेचनाएं, थाना प्रबंधन और बीट सिस्टम जैसी महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का त्वरित और निष्पक्ष निराकरण हो तथा गंभीर मामलों की विवेचना समयबद्ध और सशक्त हो, जिससे दोषियों को न्यायालय में कड़ी सजा दिलाई जा सके।
उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग को सुदृढ़ करने, नागरिकों के साथ संवाद बढ़ाने, तथा साइबर अपराध व नशीली पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियानों, तकनीकी प्रशिक्षण और जन-जागरूकता पर बल दिया।
इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक शांडिल्य ने जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र स्थित कुण्डपानी पुलिस कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुविधाओं की उपलब्धता जैसे कि पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, भोजन, आवास, संचार एवं निगरानी व्यवस्था की वस्तुस्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बुनियादी आवश्यकताएं समय पर और गुणवत्तापूर्वक उपलब्ध कराई जाएं।
जवानों की निष्ठा, अनुशासन और साहस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत बल की सेवाएं अमूल्य हैं। इन क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति शांति और विकास का आधार है। उन्होंने जवानों से सतर्क, अनुशासित एवं नागरिक-संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, डीएसपी संजय ध्रुव, अखिलेश कौशिक, भूपत सिंह, श्री आशीष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने कुण्डपानी कैंप के समीपवर्ती ग्राम तेंदूपढ़ाव का भी दौरा किया, जहां पुलिस द्वारा संचालित अस्थाई प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात की। बच्चों को अध्ययन सामग्री जैसे पुस्तकें, कॉपी, पेंसिल, पेन आदि का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा का अवसर देना पुलिस की मानवतावादी भूमिका को दर्शाता है और समाज में विश्वास निर्माण का सशक्त माध्यम है।
अपने दौरे के समापन पर उन्होंने जिले की पुलिस टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने, जनता में विश्वास बढ़ाने और अपराध नियंत्रण में कबीरधाम पुलिस की भूमिका उल्लेखनीय रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों व जवानों को टीम भावना के साथ सजग, संवेदनशील एवं सेवा-भाव से कार्य करते रहने का संदेश दिया।
