कबीरधामकवर्धा

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं के पैर पखार कर अपने हाथों से पहनाई चरण पादुका*

मुख्यमंत्री l विष्णु देव साय के सुशासन में मोदी की गारंटी हो रही पूरी : भावना बोहरा*

छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय  ने आज जशपुर जिले के तपकरा में प्रदेशव्यापी चरण पादुका योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्राम पोलमी में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाली हितग्राही महिलाओं के पैर पखार कर अपने हाथों से उन्हें चरण पादुका पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

 

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इस योजना के शुभारंभ के लिए माननीय मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान के लिए डबल इंजन भाजपा सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। जंगलों में जाकर तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाली माताओं-बहनों के चरणों की सुरक्षा के लिए आज चरण पादुका योजना की शुरुआत कर मोदी की एक और गारंटी को पूरा किया है। इसके पूर्व तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदी का वादा किया था और उसे पूरा किया।

 

उन्होंने आगे पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ. रमन सिंह जी के नेतृत्व में वर्ष 2005 में इस भागीरथी योजना की शुरुआत की गई थी। भारत के  प्रधानमंत्री  ने भी 14 अप्रैल 2018 को बीजापुर में इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को स्वयं अपने हाथों से चरण पादुका पहनाकर उन प्रति सम्मान व्यक्त किया था। लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस योजना पर रोक लगाकर तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं माताओं-बहनों को उनके अधिकारों से वंचित रखा। लेकिन आज प्रदेश में सुशासन की डबल इंजन भाजपा सरकार ने उनकी पीड़ा को देखा,महसूस किया और सभी माताओं-बहनों और तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनका अधिकार दिलाया है। उन सभी का हमारे प्रदेश की आर्थिक प्रगति में भी उनका बहुमूल्य योगदान है जिसके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने आज इस योजना की शुरुआत करते हुए 40 करोड़ रुपये की सौगात दी है जिससे 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता का संग्रहण करने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा।

 

भावना बोहरा ने कहा आज मोदी की गारंटी में किये अपने संकल्पों को पूरा कर रही है जिससे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन व प्रदेश के हर गांव-शहर में विकास स्पष्ट दिखाई दे रहा है।हमारे वनांचल क्षेत्रों के विकास और जनजातीय समुदाय के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिस प्रकार हमारी सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है उसके सकारात्मक परिवर्तन आया है। किसानों को दो साल का बकाया बोनस,3100 प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से धान खरीदी हो रही है, आज गाँव-गाँव में पक्की सड़कों का निर्माण हो रहा है, जल जीवन मिशन से शुद्ध पानी पहुँच रहा है, पर्याप्त बिजली की आपूर्ति से हर गाँव रोशन हो रहा है, महतारी वंदन योजना से महिलाएं सशक्त हो रही हैं, पक्के आवास मिल रहें हैं, भूमिहीन किसानों को आर्थिक सहायता मिल रही है, योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन और प्रत्यक्ष रूप से लाभ आम जनता को मिल रहा है, ये सभी विष्णु के सुशासन एवं मोदी की गारंटी में डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में ही सार्थक हो रहें हैं।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button