खैरझिटी खुर्द में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, डॉ. रमन सिंह बोले – ‘यह केवल मूर्ति नहीं, स्वाभिमान की चेतना है’

[ad_1]
कवर्धा। वीरता, आत्मबल और मातृभूमि के प्रति अपार निष्ठा के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर ग्राम खैरझिटी खुर्द, कवर्धा में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रहे, जिन्होंने वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा, “महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के वह अद्वितीय योद्धा हैं, जिनके साहस और आत्मबल के सामने अकबर की विशाल सेना भी टिक नहीं सकी। जब उनका भाला चलता था, तो दुश्मन के हौसले चकनाचूर हो जाते थे। वे सिर्फ एक योद्धा नहीं, भारतीय अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं।”
भारत-पाकिस्तान के वर्तमान संबंधों की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि “आज जब देश की सीमाओं पर तनाव बना है, तब महाराणा प्रताप जैसे राष्ट्रनायकों का स्मरण युवाओं को प्रेरणा देता है कि मातृभूमि की रक्षा सर्वोच्च धर्म है।”
इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा, “महाराणा प्रताप का जीवन साहस, बलिदान और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने राजसी सुख-ऐश्वर्य त्यागकर जंगलों में घास की रोटियां खाईं, लेकिन कभी विदेशी सत्ता के आगे सिर नहीं झुकाया। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रसेवा को जीवन का ध्येय बनाना चाहिए।”
कार्यक्रम में विधायक भावना बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, चंद्रशेखर वर्मा, कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, कवर्धा राजपरिवार के युवराज मैकलेश्वर राज सिंह, वीरेंद्र साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुषमा बघेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। सर्व हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों के प्रमुखों और पदाधिकारियों सहित सभी अतिथियों को समाज की ओर से आत्मीय सम्मान प्रदान किया गया। इस भव्य आयोजन में केन्द्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह, कवर्धा परिक्षेत्र अध्यक्ष योगेश्वर सिंह, शहर अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, संतोष ठाकुर तथा बड़ी संख्या में राजपूत क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए।
[ad_2]
Source link
