
कवर्धा ‘
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए जिसमें कवर्धा जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल कचहरी पारा स्कूल में 93.16% अर्जित कर वह तीसरे नंबर में जगह बनाई हैं टॉप सूची में स्थान बनाया प्रियांशु यादव ने १०वीं क्लास में क्लास में 3 रेंक है वहअपने परीक्षा परिणाम से बहुत खुश है उनके पिता राजकुमार यादव सहित परिवार में सभी ने हर्ष व्याप्त किया है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है
