पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने रोहरा व डोंगरियाकला में 52 लाख रु. से अधिक की विकास योजनाओं का किया भूमिपूजन

[ad_1]
पंडरिया। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ग्राम रोहरा एवं ग्राम पंचायत डोंगरियाकला में 52 लाख 46 हजार रुपए की लागत से विभिन्न अधोसंरचना एवं विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के मार्गदर्शन में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे सतत रूप से कार्यरत हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम रोहरा में 14.46 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड तथा ग्राम डोंगरियाकला में विधायक निधि से 13 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन एवं 25 लाख रुपए की लागत से अटल सद्भावना भवन के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा, “हमारा लक्ष्य पंडरिया विधानसभा को एक आदर्श और समृद्ध क्षेत्र के रूप में विकसित करना है। अधोसंरचना निर्माण एवं संसाधनों की उपलब्धता के माध्यम से हम हर गांव और हर वर्ग के लोगों तक विकास की रोशनी पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास की गति को नई दिशा मिली है। राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने के पश्चात डेढ़ वर्षों में ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में विकास कार्यों में उल्लेखनीय तेजी आई है।
विधायक भावना बोहरा ने सुशासन, पारदर्शिता और जनसंपर्क को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन अब जनता के द्वार तक पहुँच रहा है, और समस्याओं का समाधान स्थल पर ही किया जा रहा है। यह सरकार की “सेवा, सुशासन और विकास” की नीति का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
कार्यक्रम में नगर पंचायत पांडातराई अध्यक्ष सरिता सोनी, उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीपपुरी गोस्वामी, जनपद सदस्य रानी चंद्रवंशी, सरपंच बैजनाथ चंद्रवंशी, उपसरपंच लक्ष्मीन निर्मलकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link
