कबीरधामकवर्धा

संत कबीर कृषि महाविद्यालय में अरहर दिवस का आयोजन, किसानों को मिला उपयोगी प्रशिक्षण

कवर्धा, 27 मार्च 2025। संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कवर्धा में आज अखिल भारतीय समन्वित अरहर परियोजना एवं इक्रीसेट के तहत एक दिवसीय अरहर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को अरहर की खेती, उन्नत किस्मों, बीमारियों तथा कीट प्रबंधन पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान अरहर अनुसंधान परियोजना की प्रमुख डॉ. मयूरी साहू ने किसानों को अरहर की रबी एवं खरीफ फसल की बुवाई, उन्नत किस्मों और उत्पादन तकनीकों की जानकारी दी। कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ में दलहन फसलों की खेती और उनसे जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डाला। वहीं, डॉ. श्याम सिंह ने अरहर फसल में लगने वाली बीमारियों तथा डॉ. निवेदिता ने कीट नियंत्रण पर जानकारी साझा की।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन  रविशंकर नाग ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. रवि लांझियाना ने किया। इस प्रशिक्षण से किसानों को अरहर उत्पादन की नवीनतम तकनीकों और प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्राप्त हुई, जिससे उनकी उपज बढ़ाने में मदद मिल रही है।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button