नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया था आरोपी, पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार

कबीरधाम पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और शारीरिक शोषण के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय कुमार बघेल (24) को पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर भगाया और जबरन शोषण कर रहा था।
गंभीर अपराध में त्वरित कार्रवाई
थाना कुकदुर में दर्ज अपराध क्रमांक 160/24 के तहत पीड़िता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में टीम का गठन कर तकनीकी अनुसंधान किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी भूपत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की।
मुखबिर तंत्र और डिजिटल ट्रैकिंग से पता चला कि आरोपी पुणे में छिपा हुआ है। 11 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने पुणे के दिघी थाना क्षेत्र में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
पीड़िता के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2), 64(2)(एम), 64(2)(आई) भा.न्या.सं. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
