क्राईम (अपराध)

कवर्धा में अवैध खैर लकड़ी तस्करी का खुलासा: ट्रक जप्त, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा। थाना चिल्फी पुलिस ने अवैध रूप से खैर लकड़ी का परिवहन कर रहे ट्रक (क्रमांक JH09BC6264) को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एनएच-30 पर बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान रायपुर-कवर्धा मार्ग से आ रहे ट्रक को रोककर जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में खैर लकड़ी पाई गई।

चालक रंजित सिंह (उम्र 20 वर्ष, निवासी जिला अमृतसर, पंजाब) से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने बताया कि यह लकड़ी सरायपाली निवासी अविनाश उर्फ सन्नी चांवला द्वारा लोड कराई गई थी।

पुलिस ने मौके पर धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी कर ट्रक को लक्ष्मीनारायण धर्मकांटा, बोड़ला में तौल कराया। ट्रक की कीमत 15 लाख रुपये और लकड़ी की कीमत 9 लाख रुपये आंकी गई।

मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने मौके पर धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस जारी कर ट्रक को लक्ष्मीनारायण धर्मकांटा, बोड़ला में तौल कराया। आरोपी के विरुद्ध थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 10/2025 के तहत धारा 336, 340 बीएनएस एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक शिवेंद्र मोहन उपाध्याय के नेतृत्व में आरक्षक पंकज यादव, अमन वाहने, पप्पू पनागर, संतोष साहू, सुभाष सोनकर एवं गवाह सुरेश झारिया, अश्वनी कुमार विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




Source link

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button