इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा
कबीरधाम में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार माजदा पलटी, दो की मौत, 50 घायल

कवर्धा (छत्तीसगढ़)। कबीरधाम जिले में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार मालवाहक माजदा अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
हादसा सिंगारपुर के मटियाटोला गांव के पास हुआ, जब चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे साहू समाज के लोग माजदा वाहन में सवार थे। अचानक वाहन संतुलन खो बैठा और पलट गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू और भाजपा के अन्य नेता अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
