
लोन वितरण से आजीविका संवर्धन की गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा: श्री अजय कुमार त्रिपाठी
35 सदस्यों को 36 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत कर पांच समहू को 8 लाख रुपए का ऋण प्राप्त
कवर्धा, । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना एवं इंडियन ओवरसीज़ बैंक शाखा कवर्धा में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लोन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में विकासखंड सहसपुर लोहारा और कवर्धा के स्व सहायता समहू के सदस्यों को शासन की महत्वपूर्ण लखपति दीदी योजना के तहत कुल 35 सदस्यों को 36 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही इस अवसर पर पांच समूहों को 8 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में साधन संस्था का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को लोन वितरण कर संबोधित करते हुए सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने कहां की ऋण वितरण से ग्रामीण महिलाएं अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगी जो उन्हें आजीविका सवर्धन की गतिविधियों से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर सिद्ध होगा। इसके साथ ही प्रत्येक समूह से जुड़े महिलाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष आर्थिक लाभ होगा। व्यावसायिक लोन समहू को प्रगति की ओर अग्रसर करेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
उल्लेखनीय की लोन वितरण सेंटरिंग,किराना व्यवसाय,फ़ूड स्टाल जैसे गतिविधियों से जुड़े महिला समूह को किया गया है।कार्यक्रम के दौरान एनआरएलएम योजना के जिला प्रबंधक श्री दिनेश शिवहरे, साधन संस्था से नियति धुर्वे, नीरज ठाकुर एव बड़ी संख्या में समहू की महिलाएं उपस्थित रही।
