खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर

छत्तीसगढ़ बजट 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी की बड़ी घोषणाएं, सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा, पेट्रोल पर टैक्स घटा, पढ़िए बड़ी घोषणाएं..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार, 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025 का बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले उन्होंने शिवजी की पूजा की और राम मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिलने के बाद वे सीधे विधानसभा पहुंचे और बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के समग्र विकास, आर्थिक सशक्तिकरण और नीतिगत सुधारों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

बजट की बड़ी घोषणाएं:

  • पेट्रोल पर राहत: वेट टैक्स में ₹1 की कमी
  • सरकारी कर्मचारियों को तोहफा: महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाकर 53% किया गया
  • नई सुरक्षा बल इकाई: CISF की तर्ज पर SISF का गठन
  • पत्रकारों के लिए सौगात:
    • सम्मान राशि ₹10,000 से बढ़ाकर ₹20,000
    • रायपुर प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए ₹1 करोड़
    • जनसंपर्क विभाग के लिए ₹550 करोड़
  • युवाओं के लिए रोजगार: स्कूल-कॉलेजों में 20,000 नई भर्तियां
  • बस्तर और सरगुजा के विकास के लिए:
    • बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिए ₹50-50 करोड़
    • बस्तर में 3200 अतिरिक्त बस्तर फाइटर्स के पद मंजूर
    • बस्तर ओलंपिक, बस्तर मढ़ई और बस्तर मैराथन के लिए विशेष प्रावधान
  • महिलाओं के लिए योजनाएं:
    • 8 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य
    • महतारी वंदन योजना के लिए ₹5500 करोड़
    • रेडी टू ईट योजना महिला स्व सहायता समूहों को दी जाएगी
  • शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार:
    • 12 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की मंजूरी, ₹34 करोड़ का प्रावधान
    • अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए ₹110 करोड़ की अतिरिक्त राशि
    • बलरामपुर और राजनांदगांव में प्रयास स्कूल खुलेंगे
    • माना कैंप में दिव्यांग विद्यालय स्थापित किया जाएगा
  • किसानों के लिए प्रावधान:
    • कृषक उन्नत योजना के लिए ₹10,000 करोड़
    • भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए ₹600 करोड़
    • गन्ना किसानों के बोनस के लिए ₹60 करोड़
    • दलहन-तिलहन फसलों की खरीदी के लिए ₹80 करोड़
  • सड़क और बुनियादी ढांचे का विकास:
    • मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के लिए ₹100 करोड़
    • सड़क निर्माण बजट में 20% की वृद्धि
    • रायपुर में केनाल रोड का विस्तार और एक्सप्रेस वे के दूसरे चरण का निर्माण
  • आवास एवं बिजली:
    • नक्सल प्रभावित इलाकों में 15,000 नए आवास
    • हाफ बिजली बिल योजना के लिए ₹1000 करोड़
    • पीएम आवास ग्रामीण के लिए ₹8500 करोड़
  • राजधानी रायपुर का विकास:
    • NCR की तर्ज पर SCR (स्टेट कैपिटल रीजन) का गठन
    • SCR के लिए ₹5000 करोड़ का प्रावधान
    • नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल पार्क के लिए ₹195 करोड़
    • 100 एकड़ में मेडिसिटी विकसित की जाएगी
  • पर्यटन और धार्मिक योजनाएं:
    • रामलला दर्शन योजना के लिए ₹36 करोड़
    • तीर्थ यात्रा के लिए ₹15 करोड़
    • डोंगरगढ़ परिक्रमा पथ के लिए ₹59 करोड़
    • राजिम कुंभ के लिए ₹8 करोड़

‘GATI’ पर आधारित बजट:

वित्त मंत्री ने बताया कि इस बार का बजट ‘GATI’ (गति) पर केंद्रित है—

  • G – गुड गवर्नेंस
  • A – एक्सीलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
  • T – टेक्नोलॉजी
  • I – इंडस्ट्रियल ग्रोथ

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य है और यह बजट इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।




Source link

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button