09 अगस्त को जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस जिला मुख्यालय कवर्धा में l
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी होंगे मुख्य अतिथि l विशाल महारैली, आदिम नृत्य विधा सहित प्रतिभा सम्मान होगा l
छ ग सर्व आदिवासी समाज( रूढ़ि जन्य परम्परा आधारित )जिला इकाई कबीरधाम के त्वाधान में 09 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पी जी कॉलेज ऑडिटोरिम में आयोजित होना हैl उक्त संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए डॉ संतोष धुर्वे प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया की 09अगस्त को विश्व के 193 देशों तथा हमारे देश के सभी राज्य सहित छत्तीसगढ़ के समस्त जिलें,कसबों में तथा , समस्त आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में बड़े ही धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाने तैयारी जोरों पर है l कबीरधाम जिले के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में प्रथम सत्र के अध्यक्षता माननीय राजा योगेश्वर राज सिंह जी तथा द्वितीय सत्र में माननीय राजा खड़ग राज सिंह जी रहेंगे l विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीया विधायक पंडरिया श्री मति भावना वोहरा, राजा हेमंतराज सिंह, राजा मोहेन्द्र शाह, जमींदार तारकेश्वर मरकाम जी , मनहरण कौशिक जी,
सी आर राज साहब,इतवारी मछिया, रतिराम भट्ट, गजराज टेकाम, डॉ संतोष धुर्वे, सुकदेव ठाकुर, मीनाक्षी धुर्वे, प्रभाती मरकाम, डॉ आई एस ठाकुर, मुखीराम मरकाम, विदेशी धुर्वे, प्रो लवन सिंह कंवर,तारा देवी मरकाम जी आदि रहेंगे l सुबह से प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय से रैली जिला मुख्यालय पहुंचेगी सुबह 10 बजे महा रैली के साथ नगर भ्रमण,दोपहर 12 बजे से मंची कार्यक्रम प्रारम्भ होगा जो संध्या तक चलेगा l आदिम संस्कृति आधारित कार्यक्रम
गोंडवाना भुइयाँ के माटी कर्मा दल खैरझिटी बारदी एवं रानी दुर्गावती कर्मा दल खंडसरा दशरंगपुर के द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति रहेगी l उक्त दिवस पर
जिले में निवासरत समस्त आदिवासी समाज को कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर अपने आदिम परिधान आदिवासी वेश -भूषा में शामिल होने आमंत्रित किया है l
अतिथियों कर कमलों से प्रतिभा वान बच्चें सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त महानुभावों को सम्मानित किया जावेगा l
सामूहिक नृत्य रेला- पाटा, के साथ कार्यक्रम की समापन होंगी l
