त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025: पंडरिया और बोड़ला में शांतिपूर्ण मतदान जारी; महिला मतदाताओं में भारी उत्साह, 3.31 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

कवर्धा। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण के अंतर्गत कबीरधाम जिले के पंडरिया और बोड़ला विकासखंड में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में 655 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न होगा।
महिलाओं में भारी उत्साह, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें।
268 ग्राम पंचायतों में मतदान, 3.31 लाख मतदाता करेंगे मतदान
रिटर्निंग अधिकारी जय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि द्वितीय चरण में जिला पंचायत के 08 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, जहां कुल 3,31,065 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जनपद पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति
पंडरिया जनपद पंचायत में 945 पंच वार्डों के लिए 2080 प्रत्याशी, 134 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 537 प्रत्याशी तथा 25 जनपद सदस्य पद के लिए 139 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पंडरिया में कुल 1,85,752 मतदाता 347 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।
बोड़ला जनपद पंचायत में 551 पंच वार्डों के लिए 1195 प्रत्याशी, 119 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 441 प्रत्याशी तथा 25 जनपद सदस्य पद के लिए 111 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बोड़ला में कुल 1,45,344 मतदाता 308 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।
लोकतंत्र की मिसाल बने मतदाता:
95 वर्षीय चैतराम साहू ने किया मतदान
ग्राम पंचायत मैनपुरा, विकासखंड पंडरिया के 95 वर्षीय चैतराम साहू ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की। प्रशासन ने उनका उत्साहवर्धन किया और उनके समर्पण को सराहा। उन्होंने कहा, “मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है।”
थर्ड जेंडर अंजरवा सिंह ने किया मतदान
ग्राम पंचायत रेंगखारकला, जनपद बोड़ला के थर्ड जेंडर मतदाता अंजरवा सिंह ने मतदान कर समाज में समावेशिता और समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “मतदान हमारी आवाज है, हमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।”
पहली बार मतदान करने वाली लक्ष्मी बंजारे ने जताई विकास की उम्मीद
ग्राम मोहगांव की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा लक्ष्मी बंजारे ने पहली बार मतदान किया। उन्होंने कहा, “मेरा वोट ऐसे प्रतिनिधि के लिए है जो गांव के विकास और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम करे।”
प्रशासन पूरी तरह सतर्क
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा बलों को संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।
