खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव: कल 173 नगरीय निकायों में मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों समेत कुल 173 नगरीय निकायों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए होगी। मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। राज्य सरकार ने मतदान वाले इलाकों में अवकाश घोषित किया है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इतने उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

महापौर पद के लिए 79 उम्मीदवार, अध्यक्ष पद के लिए 606 प्रत्याशी और पार्षद पद के लिए 1889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कुल 44 लाख 73 हजार से अधिक मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

EVM से ऐसे होगा मतदान

  • मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाता को अपनी पहचान साबित करनी होगी।
  • ईवीएम मशीन में महापौर/अध्यक्ष पद के लिए सफेद पट्टी और पार्षद पद के लिए गुलाबी पट्टी होगी।
  • मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी के सामने बटन दबाकर वोट देंगे।
  • वोट डालते ही बीप की आवाज आएगी, जिससे मतदान की पुष्टि होगी।
  • मोबाइल फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मतदान केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी।

इन दस्तावेजों से डाल सकेंगे वोट

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) के अलावा कई अन्य दस्तावेजों को भी मान्य किया है। इनमें शामिल हैं:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक/डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक
  • सरकारी/निजी संस्थानों द्वारा जारी पहचान पत्र
  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • राशन कार्ड (फोटोयुक्त)
  • छात्र पहचान पत्र
  • 10वीं-12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची
  • शस्त्र लाइसेंस

कहां-कहां होगा मतदान?

राज्य के 10 नगर निगमों में चुनाव होंगे, जिनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान होगा।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं के कड़े इंतजाम

मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदाता बिना किसी भय के मतदान करें और कोई भी उम्मीदवार या दल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न करे।

ग्राम पंचायत चुनाव भी साथ में

नगरीय निकाय चुनाव के साथ पंचायत चुनाव भी हो रहे हैं।

  • जिला पंचायत सदस्यों के 433 पदों के लिए वोटिंग होगी।
  • जनपद पंचायतों के 2973 पदों के लिए मतदान होगा।
  • ग्राम पंचायतों में सरपंच के 11,672 और वार्ड पंच के 1,60,180 पदों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब मतदाताओं की भागीदारी से तय होगा कि नगरीय निकायों की सत्ता का भविष्य किसके हाथ में जाएगा।




Source link

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button