खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: बलौदाबाजार जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी, महिलाओं का दबदबा
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए अपने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची को भाजपा के जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने सार्वजनिक किया। इस बार 18 जिला पंचायत क्षेत्रों में से 11 में महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है, जिससे महिलाओं की मजबूत भागीदारी देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जिससे महिलाओं की रुचि और सक्रियता भी बढ़ी है। भाजपा ने पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके नवीन मिश्रा और खुशबू बंजारे को पुनः प्रत्याशी बनाया है, वहीं कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।