मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, विकसित छत्तीसगढ़ में सहकारिता क्षेत्र निभाएगा बड़ी भूमिका
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में सहकारिता विभाग के चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और अपेक्स बैंक की शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
सोनाखान में विकास की सौगात
मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कई घोषणाएं कीं:
- सोनाखान में पोस्ट मेट्रिक छात्रावास की स्थापना।
- 23 पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थलों पर सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने का निर्णय।
- शहादत दिवस और सोनाखान मड़ई मेले के लिए 15 लाख रुपये का प्रावधान।
महिला कल्याण और पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता
महिला सदन और पेयजल व्यवस्था के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
नवा रायपुर में लगेगी शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य प्रतिमा
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि नवा रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
‘हम होंगे कामयाब’ और पीएम आवास योजना के तहत सम्मान
‘हम होंगे कामयाब’ योजना के तहत 13 युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान किए गए। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को मकानों की चाबी सौंपी गई।
पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान
पीएम जनमन आदर्श पंचायत योजना के तहत 2 गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा, और राज्य सरकार उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए संकल्पित है।