खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार ने गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड का किया पुनर्गठन
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है। यह बोर्ड अब छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के सीटिंग जज नरेंद्र कुमार व्यास की अध्यक्षता में कार्य करेगा। बोर्ड में दो सेवानिवृत्त जज नवल किशोर अग्रवाल और विमला सिंह कपूर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड का गठन राज्य के गृह विभाग से संबंधित मामलों में कानूनी परामर्श और दिशानिर्देश देने के लिए किया गया है।