कवर्धा, 07 अक्टूबर 2024। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत 09 विपत्तिग्रस्त परिवारों को 36 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों के चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत बोड़ला तहसील के ग्राम बाघुटोला निवासी लीलाबाई की सकरी नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पुत्र श्री भवरा यादव को, कुकदूर तहसील के ग्राम सगोना निवासी आयुष्मान की तालाब में में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्यामू को, ग्राम पुटपुटा निवासी अशोक धुर्वे की आगर नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता दुकालु राम को, सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम गौरमाटी निवासी संजू साहू की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पत्नी श्रीमती मांगरा बाई को, ग्राम कोटगांव निवसी अनुराग की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनकी माता श्रीमती बिराजो बाई को, ग्राम सिंघनपुरी जंगल निवासी रीतू पटेल की कुएं की पानी में में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता गंभीर पटेल को कवर्धा तहसील के ग्राम धमकी निवासी मानसी साहू की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता गुनागर को, रेंगाखार तहसील के ग्राम लोहारीडीह निवासी नतिशा यादव की नाला के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता फिरतु यादव को और ग्राम कुटेली निवासी सरस्वती बाई की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पति श्री शिवदयाल को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
Related Articles
Check Also
Close