कवर्धा, 27 मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे तथा राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थित में लोकसभा निर्वाचन 2024 में उपयोग होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से सम्बद्ध कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपैट का आज बुधवार को जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में प्रथम स्तरीय रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रशिक्षण के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, कवर्धा एसडीएम अनुपम टोप्पो, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, लोहारा आकांक्षा नायक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श गीता रायस्त, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नभ वर्मा एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अधिकृत इंजिनियर्स द्वारा ईव्हीएम मशीन का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) किया गया था। मशीनों की संख्या जिसमें बैलेट यूनिट (बीयू) 1394, कंट्रोल यूनिट 987, व्हीव्हीपैट 1154 है। उक्त सूची के आधार पर ईव्हीएम मशीनों को अलग-अलग कर कबीरधाम जिले के क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया और 72 कवर्धा विधानसभावार मोबाईल एप्प के माध्यम से रखा जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पंडरिया के 393 मतदान केन्द्र के लिए 471 बैलेट यूनिट, 471 कंट्रोल यूनिट तथा 510 व्हीव्हीपैट को सुरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 411 मतदान केन्द्र के लिए 493 बैलेट यूनिट, 493 कंट्रोल यूनिट तथा 534 व्हीव्हीपैट मशीन को सुरक्षित रखा गया है। विधानसभा 71 पंडरिया के लिए बीयू-सीयू 20 प्रतिशत, वीटी 30 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है और विधानसभा 72 कवर्धा के लिए बीयू-सीयू 20 प्रतिशत, वीटी 30 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की दूसरे चरण 26 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन के लिए मतदान का समय निर्धारित हो गया है। निर्धारित समय सारणी के अनुसार कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए मतदान का समय प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे निर्धारित किया गया है।