मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत-प्रतिशत मतदान करने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों ने भारत का नक्शा और वोट देबर जाना हे, चुनई तिहार मनाना हे नारा पर मानव श्रृंख्ला बनाकर लोकतांत्रित व्यवस्था में आम नागरिको को उनके मताधिकार के महत्व की जानकारी एवं अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का संदेश दिया। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने स्कूल पहुंचकर 18 वर्ष पूरा कर चुके नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान करने लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई।
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता के लिए बनाई गई मानव श्रृंख्ला का अवलोकन किया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शाला नायिका ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर मतदान करने के लिए विद्यार्थियों को संदेश भी दिया। स्वीप के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग से हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने सबकी है यह जिम्मेदारी, वोट देना बारी-बारी का नारा लगाते हुए संदेश दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज बिसेन, डिप्टी कलेक्टर लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक, जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. गुप्ता सहित स्कूल के प्रचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।