कबीरधामकवर्धा

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया एवं इंदौरी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में किया चुनाव प्रचार, जनता ट्रिपल इंजन सरकार बनाने तैयार है*

गुरुवार को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया एवं इंदौरी के विभिन्न वार्ड में जनसंपर्क किया एवं जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान भावना बोहरा ने पंडरिया नगर पालिका भाजपा प्रत्याशी मंजुला देवी कुर्रे व पार्षद प्रत्याशी के साथ वार्ड क्रमांक-16 आदिवासी नवापारा एवं वार्ड क्रमांक 17 सिसोदिया नगर एवं नवापारा वार्ड क्रमांक-5 तथा इंदौरी नगर पंचायत अंतर्गत भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी मित्रीन बाई महंगी लाल मांडले व पार्षद प्रत्याशी के साथ बड़े रगरा, वार्ड क्रमांक 14 एवं 15, महामाया मंदिर, वार्ड क्रमांक-4,5,6 एवं 7, नहर पारा, वार्ड क्रमांक-1 और चंडीपारा, वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 में जनसंपर्क किया और सभी भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।

 

इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि पंडरिया और इंदौरी सहित पांडातराई की जनता अब विकास चाहती है। कांग्रेस के कुशासन के पांच वर्षों में नगर पालिका और नगर पंचायत में विकास कार्य ठप्प पड़ें हुए हैं, केवल कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हुए हैं, विकास कार्यों के नाम केवल खानापूर्ति की गई जिससे क्षेत्र विकास से कोसो दूर हो गया, लेकिन जनता के पास अब अवसर है कि अपने क्षेत्र के विकास को तिगुनी रफ़्तार से आगे बढ़ा संकें। भाजपा के सुशासन में पंडरिया विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ आज तेजी से अधोसंरचना निर्माण और विकास कार्यों से विकसित छत्तीसगढ़ की ओर अग्रसर हो रहा है। नगर पालिका पंडरिया, मगर पंचायत इंदौरी एवं पांडातराई के लिए भी हमने विकास का मॉडल तय किया है। महज एक वर्ष में पंडरिया में 10 करोड़ और इंदौरी में 4 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति और अधोसंरचना निर्माण के कार्यों में गति आई है। इन सभी निर्माण कार्यों से आज क्षेत्रवासियों को सुविधा तथा योजनाओं का निरंतर लाभ मिल रहा है।

 

उन्होंने आगे कहा कि अगले पांच वर्षों में हमने हमारे नगरीय निकाय क्षेत्रों को एक आदर्श व मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करने का संकल्प किया है। जनसुविधाओं का विस्तार तथा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए हम हर वो संभव प्रयास करेंगे जिससे नगरवासियों को सुविधा मिल सके। अटल संकल्प पत्र के साथ ही हमने नगरवासियों के लिए उनकी सुविधा और मांग के अनुरूप भी घोषणा पत्र जारी करने जा रहें हैं और यह केवल घोषणाएं नहीं बल्कि हमारा संकल्प है इन लक्ष्यों को प्राप्त करने का। पंडरिया, पांडातराई एवं इंदौरी नगर में विकास कार्यों एवं अधोसंरचना निर्माण के साथ ही हमने अपने संकल्प पत्र में महिला सुरक्षा, रोजगार एवं सशक्तिकरण, व्यापारियों के हित, बेटियों और युवाओं की शिक्षा, बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण और क्षेत्र से जुड़े विषयों को लेकर लक्ष्य निर्धारित किये हैं। हमें विश्वास है कि 11 फ़रवरी को होने वाले मतदान में जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के प्रति अपना विश्वास प्रकट करते हुए तीनों नगरीय निकाय क्षेत्रों में ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर क्षेत्र की प्रगति को तिगुनी रफ़्तार से आगे बढ़ाने में अपनी जनभागीदारी सुनिश्चित करेगी।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button