छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनता को दिया संदेश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 12 दिसंबर को राज्य की जनता के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को उनकी सरकार का पहला साल पूरा हो रहा है। इस वर्ष को उन्होंने जनता की सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “बीते 12 महीनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को एक साल के भीतर ही पूरा कर दिया है।”
उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास’ की नीति पर आगे बढ़ने की बात कही और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में विकास के नए सोपान तय किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री के इस संदेश का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का उल्लेख किया है।
देखें मुख्यमंत्री का संदेश: