आस्था समिति द्वारा कबीरधाम जिले की पंडरिया विकासखंड में स्थित मैंकल पर्वत श्रेणी की सुदूर वनांचल विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति क्षेत्र के ग्राम बोहिल ग्राम पंचायत आगरपानी, जिला – कबीरधाम छ.ग. में दो दिवसीय दिनांक 07 दिसम्बर और 08 दिसम्बर 2024 बैगा बाल महोत्सव आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बैगा बच्चों को पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, संस्कृति, खेलकूद का गतिविधि, बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार पर लोगों को जागरूक किया गया । कार्यक्रम के अतिथि गायत्री सिंह डायरेक्टर आरोहण समाज सेवी समिति दुर्ग, गोल्डन फैदर वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष सोनाली देशमुख, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मोईन जाफर सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व लोकपाल मनरेगा, क्षमा कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता, करुणा कश्यप, लवन सिंह कंवर सहायक प्राध्यापक कन्या महाविद्यालय कौशल साहू एवं यशोधरा, राष्ट्रीय सेवा योजना वॉलिंटियर इंद्राणी, कुसुमलता, कल्याणी, मोनिका, भुनेश्वरी साहू, नंदकुमार चंद्रवंशी संचालक नमिता पब्लिक स्कूल पोड़ी, राष्ट्रीय सेवा योजना शास. हाई. से. स्कूल खैरबनाकला केदार चंद्रवंशी, मनीष साहू विद्युत विभाग इंजीनियर, ओंकार नाथ कुर्रे पीजी कॉलेज कवर्धा, दौलतराम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति, सुकरसिंह बैगा, बैसाखू बैगा, ननकू बैगा, बिजारों, सतलियाबाई, उजियारो बैगा, अगनी, बजरी, घसनी, छिंदिया बाई, गोतर, सहिबिन बैगा, उमाशंकर कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता, राजेश गोयल, रामानुज पाली की उपस्थिति में हुआ, जिसमें दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति ने बताया कि बैगा बाल महोत्सव 09 वर्ष मनाया जा रहा है, संस्था के गतिविधि एवं विशेष पिछड़े जनजाति बैगाओ को आजीविका, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं संस्कृति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में गायत्री सिंह ने बताया कि शासन के योजना एवं स्वास्थ्य सेवाएं शासकीय अस्पताल में उपचार कराने जागरूक किया गया। लवन सिंह कंवर सहा. प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय कबीरधाम के द्वारा बताया गया कि आदिवासी की संस्कृति, रहन-सहन, परंपरा और बच्चों आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। मोईन जाफर हुसैन सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व लोकपाल के द्वारा बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम में खाद्यय एवं पोषण प्रदर्शनी लगाया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन उमाशंकर कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य आस्था समिति के द्वारा किया गया।